लखनऊ में 195 करोड़ से विकास कार्य, बर्ड एवियरी व संविधान पार्क बनेंगे

Lucknow

लखनऊ में 195 करोड़ से विकास कार्य, बर्ड एवियरी व संविधान पार्क बनेंगे

लखनऊ, 16 जनवरी 2026। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 195 करोड़ रुपये की लागत से शहर में विकास एवं सौंदर्यीकरण के बड़े कार्य कराए जाएंगे। इनमें गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में लगभग 10 करोड़ रुपये से बर्ड एवियरी बनाई जाएगी तथा हाईकोर्ट के पास 2500 वर्गमीटर क्षेत्र में संविधान पार्क विकसित किया जाएगा। इन परियोजनाओं को मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में मंजूरी मिली। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, समस्त अपर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी नगर निगम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • पार्कों में ओपन जिम और सड़कों पर बेहतर लाइटिंग

शहर के विभिन्न पार्कों में 250 ओपन जिम लगाए जाएंगे। साथ ही प्रमुख चौराहों और मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा बढ़े।

  • नगर निगम के कार्यों की समीक्षा

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में नगर निगम से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर आयुक्त, मुख्य अभियंता और जोनल अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सफाई व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण की प्रगति की सराहना की गई।

  • मॉडल वार्डों में 92% डोर-टू-डोर कलेक्शन

समीक्षा में बताया गया कि आठ मॉडल वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन 92 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मण्डलायुक्त ने इसे 100 प्रतिशत करने के निर्देश दिए और अवैध कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

  • ड्रोन से होगी सड़क सफाई की निगरानी

सड़कों की सफाई की निगरानी ड्रोन सर्वे से की जाएगी। हर बीट पर सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय होगी और रोजाना रिपोर्ट ली जाएगी।

  • अधिकारियों की ग्रेडिंग व्यवस्था

नगर निगम के अधिकारियों और जोनल अधिकारियों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे जवाबदेही और प्रतिस्पर्धा बढ़े।

  • विकास कार्यों में देरी पर नाराजगी

मण्डलायुक्त ने कई निर्माण एजेंसियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और सभी कार्य 31 मार्च 2026 तक पूरे करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट अनिवार्य की गई।

  • नालों, एसटीपी और गोमती की सुरक्षा

नालों की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की नियमित निगरानी और गोमती में बिना ट्रीटमेंट पानी न जाने देने के निर्देश दिए गए। जलभराव वाले स्थानों का सर्वे कर सुधार कार्य करने को कहा गया।

  • बाढ़ से निपटने की तैयारी

बाढ़ पंपों की क्षमता की समीक्षा कर आपातकालीन कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि बाढ़ की स्थिति में नुकसान कम हो।

  • खराब स्ट्रीट लाइट तुरंत ठीक हों

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि खराब स्ट्रीट लाइट्स तुरंत ठीक कराई जाएं और मुख्य सड़कों, चौराहों व संवेदनशील क्षेत्रों में रोशनी मजबूत हो।

इन फैसलों से लखनऊ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।