(www.arya-tv.com) विकसित भारत संकल्प यात्रा यानी मोदी जी की गारंटी वाला रथ आज भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की मध्य विधानसभा में राजा राममोहन राय वार्ड के अंतर्गत बालू अड्डे पहुंचा जहां पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे। प्रशासन के माध्यम से लगाए गए विभिन्न विभागों के कैंप में पात्र लोगों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता वार्डों में मोदी की गारंटी वाला रथ पहुंचने से पहले घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के उद्देश्य की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं जिससे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचकर जरूरतमंद और योजनाओं से वंचित रह गए लोग इस अभियान का लाभ उठा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त कैंट विधानसभा में अंबेडकर नगर शेल्टर होम के पास मिल रोड, ऐशबाग पर भी मोदी की गारंटी वाला रथ पहुंच जहां महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रही और क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं की जानकारी से अवगत करा कर पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए गए।रजिस्ट्रेशन के दौरान जनता में अत्यंत उत्साह था और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रमों में रजनीश गुप्ता, अभियान संयोजक अभिषेक खरे, महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर,सुशील तिवारी पम्मी, हर शरण लाल गुप्ता, अमित गुप्ता,कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल, सतीश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य, आनंद पांडे,विनायक पांडे, पीयूष दीवान सहित पार्षद गण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।