(www.arya-tv.com) प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन में एक मोबाइल कारोबारी ने वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद से अब तक करीब 70 करोड़ रुपये मोबाइल का व्यापार किया गया। हालांकि कारोबारी ने वाणिज्य कर विभाग को लगभग एक लाख रुपये ही टैक्स रुपये ही टैक्स जमा किया गया।
यह पर्दाफाश बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा यानी एसआइबी टीम ने मोबाइल कारोबारी की दुकान में की गई छापेमारी के दौरान हुआ। अब कारोबारी की संबंधित बैंकों से डिटेल और आयकर विभाग से भी ब्योरा विभाग मंगाने की तैयारी कर रहा है। उसके बाद विभाग व्यापारी के ऊपर टैक्स का निर्धारण कर वसूली की कार्रवाई करेगा।
एसआइबी के अधिकारियों ने कारोबारी के टैक्स संबंधी छानबीन की तो टर्न ओवर के सापेक्ष बहुत कम टैक्स जमा करने की बात सामने आई। उसके बाद विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर डिप्टी कमिश्नर हेमंत कुमार गौतम के नेतृत्व में बुधवार को कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लैपटाप और बड़ी संख्या में रिकार्ड सीज किए गए। दुकान में जितना माल था, सभी का डिटेल दर्ज किया गया।