सुसाइड से पहले डिप्टी CMO ने की थी लंबी बात:अनजान नंबर पर कौन था?

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार सिंह के सुसाइड की जांच जारी है। सिविल लाइन के होटल विठ्‌ठल में सोमवार को डिप्टी सीएमओ की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी। वहां से उनके दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं। दोनों में पैटर्न लॉक लगे थे। जिसे पुलिस एक्सपर्ट की मदद से खोलने की कोशिश कर रही है। छानबीन में सामने आया कि घटना के दिन एक अज्ञात मोबाइल नंबर पर डॉ. सुनील सिंह की लंबी बातचीत हुई थी, लेकिन वह कौन है? ये पुलिस को नहीं पता चला है। हालांकि उस नंबर के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

परिवार से नहीं था कोई विवाद
डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील सिंह वाराणसी जनपद के पांडेयपुर के रहने वाले थे। वह अगस्त 2022 में मीरजापुर से ट्रांसफर होकर प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस आए थे। वह ज्यादातर अपने घर से आते-जाते रहते थे। लेकिन जब प्रयागराज में रूकना होता था तो वह विठ्‌ठल होटल में ही ठहरते थे। शुक्रवार को वह सीएमओ आफिस में काम किए और फिर अपने घर चले गए थे। परिवार के लोग बताते हैं दोपहर 2 बजे वह घर से अपनी कार से प्रयागराज के लिए निकले थे। परिवार में उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह विठ्ठल होटल के कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। रात करीब 9:30 बजे कमरे से रिसेप्शन पर कॉल किया और मशरूम की सब्जी के साथ खाना आर्डर किया। वेटर खाना लेकर गया तो दरवाजा खोलकर उन्होंने खाना अंदर रखा लेकिन वह खाना खाए नहीं थे। अंदेशा है कि देर रात में उन्होंने सुसाइड किया।

पत्नी ने किया ड्राइवर को कॉल तो हुआ खुलासा
सोमवार की सुबह पत्नी डॉ. अल्का सिंह ने डॉ.सुनील को कॉल किया लेकिन उनका कॉल नहीं रीसिव हुआ। इसके बाद पत्नी ने डॉ. सुनील के ड्राइवर सतीश कुमार को फोन कर उनके बारे में जानकारी ली। ड्राइवर होटल के कमरे में जाकर खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। होटल का स्टाफ भी पहुंचा। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो डॉ. सुनील का शव बेड शीट से बने फंदे से लटकता मिला। रात में जो खाना उन्होंने मंगाया था वह वैसे ही सुरक्षित वहीं टेबल पर पड़ा था।