दिल्‍ली हाईकोर्ट : गणतंत्र दिवस में मारे गए किसानो की पोस्टमार्टम वीडियो तत्वकाल दिल्ली पुलिस को सौंपे, वार्ना होगा ऐसा हाल

# ## National UP

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) दिल्‍ली हाईकोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली के दौरान मारे गए 25 वर्षीय किसान की मूल एक्स-रे प्लेट और पोस्टमार्टम का वीडियो तत्‍काल प्रभाव से दिल्‍ली पुलिस को सौंप दी जाए.

दिल्‍ली हाईकोर्ट की ओर से कहा गया है कि यूपी पुलिस मृतक किसान के दोनों मूल दस्‍तावेज आज दोपहर दो बजे तक दिल्‍ली पुलिस के हवाले कर दें। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जांच अधिकारी सुरक्षित स्‍थान पर इसे संभालकर रखें।

बता दें कि दिल्‍ली हाईकोर्ट में गुरुवार को नवरीत सिंह के दादा हरदीप सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट की आरे से यह निर्देश दिया गया कि याचिका में किसान आंदोलन के दौरान मारे गए नवरीत के दादा ने उसके माथे पर गोली लगने की बात कही है।

बता दें कि नवरीत का पोस्‍टमार्टम उत्‍तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्‍पताल में किया गया था। याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों ने दावा किया कि नवरीत को कोई गोली नहीं लगी थी।