‘​दिल्ली के CM कर रहे कानून का अपमान, अरविंद केजरीवाल जिस तरह से…’, BJP नेता का दावा

# ## National

(www.arya-tv.com)  दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की ओर से हाईकोर्ट (Delhi High Court) में नई याचिका दायर करने के बाद प्रदेश बीजेपी नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के सीएम फिर से ईडी (ED) के समन से बच रहे हैं.”

उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है, आप सरकार से क्यों भाग रहे हैं, ये तो आप ही जानते हैं. आप कानून का अपमान कर रहे हैं. आप कानून से ऊपर नहीं हैं. कृपया कानून और व्यवस्था का सम्मान करें. जिस तरह से आप भाग रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं.”

स्थिति स्पष्ट करें सीएम

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “कल भी न्यायालय ने स्पष्ट किया था अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी में सहयोग करना चाहिए. इसके बावजूद केजरीवाल जी ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वे शराब घोटाले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.”

ईडी के समन गैर कानूनी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट याचिका दायर कर प्रर्वतन निदेशालय के समन पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से जारी समन गैर कानूनी हैं.

हमें अदालत के फैसले पर भरोसा है

आम आदमी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, “यह एक फर्जी और राजनीतिक मामला है. ईडी के सभी समन झूठे हैं. हमारी पार्टी ने इस मसले को अदालत के सामने उठाया है. हमें कोर्ट के फैसले पर भरोसा है. अदालत जो भी फैसला देगी, हम इसे स्वीकार करेंगे.”

मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के सीएम ईडी ईडी के हर समन को अदालत में चुनौती दे रहे हैं। अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में ईडी के खिलाफ याचिका दायर की है.