कानपुर में खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर की फायरिंग, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों की लगाई क्लास

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर देहात में देर रात जंगलों में चारो ओर पुलिस और लोगों की भीड़ के साथ हर तरफ जगमगाती अधिकारियों की बत्ती वाली गाड़ियां किसी घटना की ओर इशारा कर रही थी. इस भीड़ में उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शक्ल वारसी अपने स्कॉट के साथ जंगलों में खड़े दिखाई दिए. मामला कुछ समझ में आता है उससे पहले ही मंत्री और उनके पति पूर्व सांसद की अधिकारियों की जोर-जोर क्लास लगाने की आवाज आने लगी. पता चला कि यहां जंगलों में खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर दहशत बनाने के लिए तीन राउंड गोलियां चला दी.

ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विधायक और सरकार में मंत्री से देर रात अपनी जान की सलामती की गुहार लगाई जिसके बाद मौके पर मंत्री लगभग एक बजे रात में जंगलों के बीच पहुंच गई. दरअसल कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में शिवराभवन गांव के जंगलों में अवैध मिट्टी का खनन हो रहा था जिसका विरोध क्षेत्रीय लोग और ग्राम प्रधान ने देर रात लगभग 11 बजे किया लेकिन खनन करा रहे लोगों ने ग्रामीणों का विरोध करते हुए उनपार गोलियां चला दी. हालाकि गोलियां किसी हुई ग्रामीण को नहीं लगी और लोग माफियों की इस हरकत से डर के जंगल से भाग गए.

मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने देर रात लगाई अधिकारियों की क्लास 
इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस की कार्यशिली से सब वाकिफ है कार्यवाही में लेट लतीफी जिसके बाद जनता ने गोलियों की सूचना अपने क्षेत्र की बीजेपी विधायक और मंत्री प्रतिभा शुक्ल को दी और एक बजे रात में मंत्री ने जंगलों में पहुंचकर अधिकारियों की क्लास लगा दी और अपनी ही सरकार में काम करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एक कार्यशैली और अवैध मिट्टी के माफियों. के संग उनकी संलिप्तता जोड़ दी.

गोलीकांड में भले ही अधिकारी अपने कान में रूई डालकर सो रहे हो लेकिन मंत्री के मौके पर पहुंचने की सूचना पर अधिकारी अलार्टमोड में आ गए और देर रात जंगल में लेखपाल से लेकर एसडीएम तक और सिपाही से लेकर क्षेत्राधिकारी तक अपने पूरे अमले के साथ कार्यवाही की लाठी पीटने पहुंच गए, मौके पर पहुंची मंत्री ने बताया की मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझसे मदद मांगी तो मैं देर रात में चली आई. यहां गोलियां चली है किसी की जान चली जायेगी. डीएम जिले में नहीं है, खनिज अधिकारी लखनऊ में है, सीडीओ ने फोन नही उठाया, एसपी ने पुलिस भेजी है. खनन के नाम पर किसी दिन बड़ा हादसा होगा और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करूंगी.

देररात तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 
वहीं पुलिस को कोसते हुए पूर्व सांसद ने पुलिस अधिकारी से कहा की आपकी पुलिस बेईमान है, जब तक लोग पकड़े नही जाते तब तक मैं थाने में ही बैठूंगा. फिलहाल पुलिस ने देर रात गोलीकांड में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसमें सुधीर अग्रवाल, सरल सिंह ,रामजी ,रोहित और अन्य 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रहीं है मौके पर अकबरपुर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया की इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जा रही है.