लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का बुधवार अपराह्न 02:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर जाएंगे और वहां आयोजित “पीएम सूरज” राष्ट्रीय पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत शाम 5:00 बजे टी एन वाजपेई चौक आलमबाग जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।शाम 05:45 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 06:00 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
	