(www.arya-tv.com) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं। वह निर्माणाधीन खुर्रमनगर और मुंशी पुलिया पुल देखने पहुंचे। फील्ड पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के डायरेक्शन दिए। इसके बाद गोमतीनगर में बन रहे हाईटेक रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया।
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि ब्रह्मोस अगले साल फरवरी में लखनऊ में बनाई जाएगी। डीआरडीओ लैब का काम भी किया जा रहा है। आने वाले समय में लखनऊ का रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सब बदल जाएगा। उन्होंने राम मंदिर को लेकर कि जल्द उद्घाटन किया जाएगा। कहा कि सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है। सनातन धर्म में महिलाएं भी चींटियों को दिखने पर उन्हें आटा डालती हैं।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना करेंगे लॉन्च
17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह साढ़े दस बजे से कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।