(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत ऋण सहायता के लिए “पीएम सुरज पोर्टल” का वर्चुअल रूप से लॉन्च किया । इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड , ऋण योजनाओं में स्वीकृत के तहत चेक वितरण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजना स्वीकृत के प्रमाण पत्र वितरित किए।
मैं याद दिलाना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से गरीबी समाप्त होनी चाहिए, गरीब गरीब होता है चाहे वह किसी जात पात का हो । पिछडापन भी इस देश का समाप्त होना चाहिए और यह कहते हुए उन्होंने एक वाक्य कहा था कि हमारे सरकार जो बनी है यह सरकार इस हिंदुस्तान के गरीबों और पिछड़ों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है 10 वर्षों के अंदर आपने देखा होगा कि गरीबों के लिए पिछड़ों के लिए किसानों के लिए जवानों के लिए इसके साथ-साथ महिलाओं के सम्मान की चिंता की।
जो लोग गरीब नेता के नीचे रहते थे उसमें 25 करोड लोग गरीबी रेखा के बाहर हो चुके हैं यह हमारे सरकार के काम करने के तरीके से संभव हुआ है। पिछली सरकारों ने भी प्रयास किया लेकिन प्रश्न सिर्फ नियत का है। पहले गरीब परिवारों के लोग आते थे कि अस्पताल में टेलीफोन कर दीजिए कि हमारा इलाज हो सके आज भारत के गरीबों को मोदी जी की सरकार में आयुष्मान भारत कार्ड बना दिया जिसमें 5 लाख तक का इलाज हो रहा है ऐसी कल्पना नहीं की गई थी। इससे उत्तम योजना विश्व में किसी देश के पास नहीं है।
हम लोग सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं, देश बनाने के लिए सरकार बनाते हैं। हम लोग देश और समाज बनाने के लिए राजनीति करते हैं । भारत का मस्तक ऊंचा होना चाहिए यह हमारा प्रयास है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार भारत का मस्तक ऊंचा हो रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, लाल जी निर्मल, उमेश द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।