(www.arya-tv.com) बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कारपोरेशन ने सभी विद्युत उपकेंद्र पर माडम लगाया गया। प्रत्येक बिजली उप केंद्रों से संबंधित सभी सूचनाएं ऑनलाइन रहेंगी। विद्युत उपकेंद्र पर लगे माडम से फीडरों की निगरानी की जाएगी।
इससे यह भी पता रहेगा कि किस फीडर को कितनी बिजली आपूर्ति हो रही है। कितने उपभोक्ताओं के कनेक्शन की छमता क्या है कनेक्शन के अनुसार अधिक बिजली तो नहीं खर्च हो रही है।यदि खर्च हो रही है तो कहां आए दिन उपभोक्ता बिजली कटौती की शिकायत करते रहते थे साथ ही लो वोल्टेज आदि की भी शिकायत रहती है।
पॉवर कार्पोरेशन ने कटौती से बचने के लिए किया प्रयोग
उपभोक्ताओं की समस्या और ध्यान में रखते हुए पावर कारपोरेशन ने यह निर्णय लिया है। उप केंद्रों की आपूर्ति से लेकर कटौती तक का डाटा ऑनलाइन रहेगा विद्युत कर्मी भी अधिकारियों को गुमराह नहीं कर सकेंगे। विद्युत समस्या आने के बाद उपभोक्ता काफी परेशान होते थे जय से लेकर लाइनमैन तक फोन विद्युत व्यवस्था बदहाल करने के लिए संपर्क से आते रहते थे। लेकिन, कोई कार्य नहीं हो पा रहा था उपभोक्ता लगातार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समेत विद्युत विभाग के अन्य नंबरों पर अपनी समस्याओं को दर्ज कराते थे।
कर्मचारियों पर कसा जाएगा शिकंजा
जिसके बाद उसका निदान होता था। इन सभी समस्याओं को देखते हुए विद्युत कारपोरेशन ने यह निर्णय ले लिया है कि सभी विद्युत केंद्रों पर माडम लगाएंगे जिससे कि फीडर पर कितनी विद्युत की खपत है। कितने कनेक्शन है सारी जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी और विद्युत कर्मी उच्च अधिकारियों को विद्युत सप्लाई से संबंधित गुमराह नहीं कर पाएंगे। उपखंड अधिकारी कुमारगंज संतोष कुमार ने बताया कि सभी विद्युत केंद्रों पर माडम लग गया है। विद्युत कि कहीं भी कोई समस्या आती है तत्काल उसकी जानकारी मिल जाती है और समय रहते ही विद्युत व्यवस्था बहाल करा दी जा रही है सभी उपभोक्ताओं की केवाईसी पहले ही कराए जा चुके थे।