झांसी में बिना किसी की मंजूरी के बन गया खतरनाक चौराहा, सर्किल पर लगे धारदार हथियार से हो सकता है बड़ा हादसा

# ## UP

(www.arya-tv.com)झांसी : स्मार्ट सिटी झांसी में चौराहा बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. शहर के सुंदरीकरण के नाम पर कभी किसी चौराहा को चौड़ा किया जा रहा है. तो कहीं अचानक एक नया चौराहा बना दिया जा रहा है. हद तो तब हो गई जब एक नया चौराहा बन कर खड़ा हो गया. लेकिन, किसी विभाग को यह नहीं पता की इस चौराहा के निर्माण के लिए अनुमति किसने दी. यह चौराहा अचानक बन कैसे गया यह हर किसी के लिए हैरत की बात है.

झांसी के एलाइट चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर एक नया चौराहा बनाया जा रहा है. इस चौराहा पर एक धारदार हथियार जैसी दिखने वाली चीज लगाई गई है. चौराहे का डिजाइन कुछ इस तरह है कि अगर कोई गलती से भी टकराता है तो वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो सकता है. इस चौराहे की एक तरफ स्कूल और एक तरफ थिएटर है. यहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं. अक्सर भीड़ से भरे रहने वाले इस चौराहे पर यह धारदार हथियार कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है.

नगर निगम की अनुमति के बिना हुआ निर्माण
इस चौराहा के निर्माण की अनुमति किसने दी इस बारे में जब नगर निगम की अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता से पूछा तो उन्होंने कहा कि नगर निगम ने इस चौराहा को बनाने की कोई अनुमति नहीं दी है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी के ज्वाइंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राहुल शर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने भी इस चौराहा को बनाने की अनुमति नहीं दी है. नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा कि हम अपने एक्सपर्ट की टीम भेज रहे हैं. डिजाइन की जांच करने के बाद जो भी खतरनाक चीज होंगी, उन्हें हटा दिया जाएगा.