साइबर ठगी का नया तरीका:उधार चुकाने के लिए भेजते हैं लिंक, खोलते ही अकाउंट हो जाता है खाली

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) कभी बूस्टर डोज लगवाने तो कभी एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर ठगों ने इस बार ठगी का नया हाईटेक तरीका निकाला है। साइबर ठग लोगों को फोन कर कहते हैं कि आप उधार लिए गए रुपए वापस करो। पीड़ित मना करता है कि उसने कोई उधार नहीं लिया। इतनी देर में ठग पीड़ित मोबाइल हैक करता है और मोबाइल में फीड सारे नंबरों को वाट्सएप पर मैसेज कर देता है।

कहता है कि आपके परिचित ने मेरे रुपए ठग लिए है। मेसेज के साथ एक लिंक भी भेजता है। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके खाते से रुपए गायब हो जाएंगे। फिर इनको ट्रेस करने का भी कोई तरीका नहीं है। ये नंबर बदल-बदल कर आपको मेसेज करते हैं। फिर उस नंबर को बंद कर दिया जाता है।

रोहिताश नाम के युवक को कर दिया बदनाम
बरेली में परिवार के साथ किराए पर रहने वाले रोहिताश मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सोमवार सुबह वह अपने ऑफिस पहुंचे तो उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तुमने जो रुपए मुझसे उधार लिए हैं वह कब वापस करोगे। रोहिताश इस फोन कॉल से अचानक चौंक गए।

उन्होंने कहा कि मैने तो आज तक किसी से रुपए ऊधार नहीं लिए आप हैं कौन। बस इतनी देर में फाेन करने वाले ने उन्हें रुपए नहीं देने पर धमकी देनी शुरू कर दी। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक शातिर ने उनके फोन को हैक कर लिया। उनके फोन में लोड सभी परिवार, रिश्तेदार और परिचितों के नंबर हैक कर शातिर ने सभी को मैसेज भेजा कि आपके परचित रोहिताश ने मेरे रुपये ठग लिए हैं। पूरी जानकारी के लिए इस मैसेज के लिंक पर क्लिक करिए।

यह मैसेज रोहिताश के पास भी आया था। उन्होंने जैसे ही इस मैसेज को क्लिक कर चेक किया उनके खाते से हजारों रुपए कट गए। जिसके बाद उन्होंने सभी परिचितों को फोन वाट्सएप के बजाए टेक्स मैसेज कर कहा कि उनका फोन हैक है किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक मत करियेगा।

लिंक पर क्लिक करते ही ठग आपके अकाउंट से रुपए गायब कर देगा। उनके मैसेज भेजते तक में उनके तीन परिचत मैसेज क्लिक कर चुके थे और तब तक उनके खाते से भी हजारों रुपए कट चुके थे।

एसपी को लिया कांफ्रेंस पर तो ठग ने दी गालियां
परेशान पीड़ित के पास उसके बाद फिर कॉल आया ताे परेशान होकर उन्होंने इस ठग से बात की बरेली के एसपी को कॉन्फ्रेंस पर करा दी। एसपी ने बात की तो शातिर ठग ने उनसे बात करनी शुरू की, लेकिन जब एसपी ने ठग से कड़े शब्दों में बात की तो वह एसपी को आम आदमी समझकर गाली गलौज करने लगा। एसपी ने जब कहा कि मैं एसपी बात कर रहा तो शातिर ठग ने फंसने के डर से फोन काट दिया।

इनसे भी कर डाली ठगी

केस-1
बारादरी के जोगीनवादा निवासी अरुण ने बताया कि 10 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की। कहा कि तुमने मुझसे 10 हजार उधार लिए रुपये वापस नहीं किए। वह भी फोन करने वाले को जानता नहीं था। युवक ने उनके रिश्तेदारों में वाट्सएप मैसेज कर बदनाम कर दिया। उसके बाद उसने एक लिंक भेजा। जैसे जी उन्होंने लिंक क्लिक किया उनके खाते से 25 हजार रुपये निकल गए।

केस-2
प्रेमनगर मुहल्ला निवासी नागेंद्र ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। वह 8 जुलाई को घर पर थे कि अचानक उनके मोबाइल पर कॉल आया। फोन उठाने पर कॉल करने वाले ने कहा कि आप कहां हो मेरे उधार लिए रुपये वापस कब करोगे। उन्होंने कहा कि मैने आज तक कभी रुपये उधार ही नहीं कभी किसी से। उसने धमकी दी कि वह उन्हें बदनाम कर देगा।

तब तक उनका फोन हैक हो गया और ठग ने उनके मोबाइल पर फीड सारे नंबर निकाल कर उनमें मैसेज कर बदनाम कर दिया। कई परिचितों का फोन आया तो उन्होंने कहा कि फोन मैसेज करने वाले ठग है। इसी दौरान ठग ने एक लिंक भेजा कहा कि उसने उन्हें बदनाम कर उनकी शिकायत की है इस लिंक पर शिकायत पढ़ने के लिए क्लिक करिए। जैसे ही उन्होंने क्लिक किया उनके खाते से 15 हजार रुपये उड़ गए।

केस-3
बारादरी थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में रहने वाले ईंट भट्ठा कारोबारी ह्देश ने बताया कि वह भठ्‌ठे से 14 जुलाई को वापस लौटे और अपने घर दावत में आए अभिषेक से बात कर रहे थे। अचानक उनके मोबाइल पर कॉल आया और उन्होंने बाहर जाकर फोन उठाया।

फोन करने वाले ने कहा कि आपने उधार लिए रुपये वापस नहीं किए। इतनी देर में नेटवर्क दिक्कत के कारण फोन कट गया। उसी नंबर से एक मैसेज आया और जब उन्होंने मैसेज क्लिक किया तो उनके खाते 40 हजार रुपये उड़ गए।

महाराष्ट्र व गोरखपुर के निकले नंबर
साइबर ठगी का शिकार होने के बाद पीडित ने साइबर सेल में शिकायत की तो साइबर सेल ने दोनों नंबर की जांच की। जिसमें किए गए सभी ठगों के नंबर मुंबई और गोरखपुर के निकले। साइबर सेल प्रभारी श्याम सिंह यादव ने बताया कि शातिर ठगों के नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।