होईकोर्ट से जमानत लेकर साइबर ठग ने रचाई शादी

Bareilly Zone

बरेली।(www.arya-tv.com) धंतिया साइबर ठगी के मामले में फरार दो आरोपितों ने हाईकोर्ट से जमानत ले ली है। पांच दिन पहले फरार एक आरोपित ने निकाह किया तो दो दिन पहले एक दूसरे फरार आरोपित ने गांव में ही सगाई की। शादी की भनक लगने पर पुलिस पड़ताल करने गांव पहुंची लेकिन दूसरे आरोपित की सगाई की बात की भनक पुलिस को लगी ही नहीं।

वहीं रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा धंतिया गांव से उठाए गए तीन युवकों को एक-एक कर छोड़ दिया गया। चर्चा है कि पकड़े गए युवकों को छोड़ने के बदले क्राइम ब्रांच ने साठगांठ की है। ठगी के मामलों को लेकर फतेहगंज पश्चिमी का धंतिया गांव देश भर में अपनी पहचान बना चुका है।

पहले भी दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 21 जुलाई को एसपी अभिषेक वर्मा ने टीम के साथ धंतिया गांव में दबिश देकर बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर जमशेद समेत 14 ठगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद देश भर में ठगी को लेकर धंतिया गांव सुर्खियों में आ गया था।

एक हफ्ते पहले नोएडा पुलिस ने बरेली के दो ठगों को गिरफ्तार किया तो फिर धंतिया गांव का नाम जुड़ा। रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर गांव के तीन युवकों को उठाया लेकिन आरोप है कि सभी से साठगांठ कर छोड़ दिया। वहीं ठगी के मामले में फरार दो आरोपितों में से एक ने हाईकोर्ट से जमानत लेकर पांच दिन पहले गांव में निकाह किया।

जबकि दूसरे आरोपित ने दो दिन पहले ही गांव में सगाई कर ली है। थाना प्रभारी चंद्र किरन यादव ने बताया कि एक आरोपित के निकाह की सूचना पर पड़ताल कराई थी। पता चला कि उसने हाईकोर्ट से जमानत ले ली है। दूसरे आरोपित की सगाई की बात उन्हें नहीं पता।