CTET Result 2019: जानें कब आएगा रिजल्ट

## Education National

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के रिजल्ट का सभी को इंतजार है ।आपका यह इंतजार अभी थोड़ा और रहेगा। बहरहाल रिजल्ट करीब डेढ़ माह बाद जारी होगा। इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंसर-की करीब तीन सप्ताह बाद जारी हो सकती है।

आंसर की से परिक्षार्थी अपने नंबर मिलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि रविवार 7 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

कहां आएगी आंसर की और रिजल्ट

CTET Result 2019 की घोषणा ctet.nic.in पर की जाएगी। इसी साइट पर आंसर की भी अपलोड की जाएगी।

कब था पेपर

7 जुलाई को सीटेट पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे व दूसरी की दो से 4.30 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा एक से पांचवीं तक और दूसरी छठी से आठवीं तक के लिए हुई। दोनों पेपर में 150-150 अंक के सवाल पूछे गए। CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।