44 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी हो सकता है फैसला

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच, देश की कोविड टॉस्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. एनके अरोरा ने कहा है कि सरकार गंभीर रोगियों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए वैक्सीन की एडिशनल डोज पर नई पॉलिसी लाने जा रही है। यह पॉलिसी 2 हफ्ते में नेशनल टेक्निकल एडवाइजी ग्रुप (NTAG) तैयार करेगी। NTAG देश के 44 करोड़ बच्चों के वैक्शीनेशन के लिए भी नई पॉलिसी लाने जा रही है।

अरोरा ने कहा- देश की कई लैब्स फिलहाल भारत में मौजूद वैक्सीन के नए वैरिएंट्स पर एफिकेसी की जांच कर रही है। इसमें 2 हफ्ते लग सकते हैं। इसके बाद ही हमें पता चलेगा कि कोवैक्सिन, कोविशील्ड और दूसरी वैक्सीन वायरस से किस हद तक लड़ने में सक्षम हैं।

अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल में बुजुर्गों को बूस्टर डोज

NDTV के मुताबिक, बुजुर्गों को लिए बूस्टर डोज के बारे में पूछे जाने पर डॉ. अरोरा ने कहा- कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद कई देशों में बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल शामिल हैं। बूस्टर का मतलब है कि हमें 94 करोड़ और डोज की जरूरत पड़ेगी। इन्हें एक रात में तैयार नहीं किया जा सकता। हालांकि, देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

अरोरा ने कहा- देश में 12 से 15 करोड़ लोगों को वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। 30 करोड़ लोगों को दूसरा डोज नहीं लगा। साफ है कि हमें वैक्सीनेशन तेज करना होगा। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए।

देश में ओमिक्रॉन का केस नहीं
भारत में अभी तक ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है। इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु पहुंचे 2 दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । इनमें से एक डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा- टेस्ट के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब्स में भेजे गए हैं। ओमिक्रॉन स्ट्रेन पर हम काफी सतर्क हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में एपिडीमियोलॉजी के चीफ डॉ समीरन पांडा ने ओमिक्रॉन के पहले से ही भारत में मौजूद होने की संभावना जताई है। पांडा ने कहा था कि इस वैरिएंट की जानकारी केवल टेस्ट से ही सामने आएगी।