हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें:लखनऊ की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की ACJM कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। डांस का कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा न लौटाने के 4 साल पुराने मामले में अदालत में गैरहाजिर रहने पर यह वारंट जारी हुआ है। सपना ने 10 मई को इस मामले में आत्‍मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ली थी। आठ जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त मंजूर हुई थी।

सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी लेकिन सपना अदालत में मौजूद नहीं रहीं। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।

इस साल 26 मई को वारंट रिकॉल कराने आई थी सपना

बीते 26 मई को मुंह पर मास्क लगाकर चुपचाप लखनऊ SJM 5 की कोर्ट में 3 घंटे तक बैठी रहीं। वह धोखाधड़ी मामले में अंतरिम जमानत पर चल रही हैं। सपना के खिलाफ तीन साल पहले आशियाना थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।

2018 में दर्ज हुआ था मुकदमा

सपना चौधरी के खिलाफ अक्टूबर 2018 में आशियाना थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। दरअसल, आशियाना के स्टेटस क्लब में सपना चौधरी का एक शो होना था, उन्होंने उसके पैसे ले लिए थे। लेकिन वो लखनऊ आ कर भी शो में नहीं पहुंची। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तमाशा किया और कुर्सियां तोड़ीं। शो के लिए सैकड़ों लोगों ने टिकट खरीदे थे। लोगों ने आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। FIR में सपना चौधरी का भी नाम था। कोर्ट ने कई बार उन्हें समन किया लेकिन वो नहीं आईं।

सपना को 8 जून तक मिली थी राहत

गौरतलब है कि कोर्ट में पेश न होने पर पिछले साल 17 नवंबर, 2021 को सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिसके बाद 23 नवंबर, 2021 को सपना चौधरी ने गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। फिर 21 दिसंबर, 2021 को सपना चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई थी। इसके बाद 25 मई को उनको अंतरिम जमानत मिली थी। जिसको 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था। फिर पेशी पर आने पर दोबारा नोटिस भेजी गईं थी। कोर्ट के नोटिस भेजने के बाद भी न आने पर सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।