एक तरफा प्यार में प्रेमी युगल ने जहर खाया:रिश्तेदार करते थे टॉर्चर, युवक का चल रहा है अफेयर

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक का अपनी रिश्तेदार महिला के साथ अफेयर चल रहा था। जिसमें पुलिस का कहना है कि रिश्तेदार युवक का उत्पीड़न कर रहे थे। इसी के चलते युवक ने अपनी रिश्तेदार महिला के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। किसी की भी तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

ससुराल की महिला से है अफेयर

बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के मुड़िया नबीबख्श निवासी एक युवक अपनी ससुराल अपने साले को देखने गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने वहीं पर रोक लिया। तभी से उसका अपनी ससुराल में एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। इस दौरान उनके रिश्तेदारों को उनकी मोबाइल की रिकॉर्डिंग हाथ लग गई।

जिसे सभी ने सार्वजनिक कर दिया और दोनों को परेशान करना शुरू कर दिया। लोगों के ताने से परेशान होकर आज दोनों ने जहर खा लिया। युवक और महिला दोनों के तीन-तीन बच्चे है। लेकिन उनका प्यार परवान चढ़ता गया। इन दौरान उनकी मोबाइल की काल रिकार्डिंग उनके रिश्तेदारों के हाथ चढ़ गई।

उस रिकॉर्डिंग को लोगों ने सभी में सार्वजनिक कर दियाा। आज महिला ने बिलासपुर से आकर युवक के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।