देश के सबसे अमीर बैंकर को मिली एक रुपये सैलरी!

Business

(www.arya-tv.com) क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर कौन है? इसका जवाब है एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शशिधर जगदीशन। वह बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले किसी बैंक के सीईओ के तौर पर उभरे हैं। उन्हें इस दौरान कुल 10.55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

इसमें 2.82 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 3.31 करोड़ रुपये के भत्ते, 33.92 लाख रुपये का पीएफ और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉरमेंस बोनस शामिल है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, जगदीशन के सहकर्मी और एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा को बीते वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो संभवत: देश में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले दूसरे बैंककर्मी हैं।

बैंकों के सीईओ के मामले में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के अमिताभ चौधरी 9.75 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के संदीप बख्शी को 9.60 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले उदय कोटक (Uday Kotak) ने कोविड-19 महामारी के बाद से पारिश्रमिक के तौर पर एक रुपये का सांकेतिक वेतन लेने का फैसला वित्त वर्ष 2022-23 में भी जारी रखा।

ऐसे समय में जब बैंकिंग क्षेत्र नौकरी छोड़ने की समस्या से जूझ रहा है, कोटक महिंद्रा बैंक पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए आगे आया और प्रबंधकीय कार्यबल को छोड़कर कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 16.97 प्रतिशत की वृद्धि की।

नौकरी छोड़ने की दर

आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों के वेतन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर एक्सिस बैंक में यह आंकड़ा 7.6 प्रतिशत रहा। एचडीएफसी बैंक ने औसतन 2.51 प्रतिशत वेतन वृद्धि की। दिलचस्प बात यह है कि फेडरल बैंक में औसत वेतन वृद्धि केवल 2.67 प्रतिशत रही, इसके बावजूद वहां नौकरी छोड़ने की दर सबसे कम है।