कानपुर।(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस का कहर फैलने लगा है। शहर में महिला दारोगा के पिता और चकरपुर के आढ़ती की पत्नी के संक्रमित मिलने के बाद संख्या अब 79 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
इस तरह शहर में एक्टिव केस की संख्या 70 है, जो हैलट और सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की आंच के दायरे में दो अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब भी आ गई है।
मंगलवार को कुल 135 नमूने लिए गए। साथ ही सोमवार को लिए गए नमूनों में से 70 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 69 निगेटिव निकले हैं। रेलबाजार थाने में तैनात महिला दारोगा के 62 वर्षीय पिता इटावा की सैफई तहसील की लरखौर पंचायत के एक गांव निवासी हैं। कैंसर पीड़ित होने के चलते फार्च्यून अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच रिपोर्ट में बेगमपुरवा निवासी 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। महिला हैलट के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पति चकरपुर मंडी के सब्जी आढ़ती हैं। महिला की तीन बेटिया हैं। पुत्री ने बताया कि 18 अप्रैल को मां के सीने में दर्द और सास लेने में दिक्कत होने पर लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) की इमरजेंसी लेकर गए थे।
डॉक्टर ने चेकअप के बाद सामान्य बताया तो वहां से रीजेंसी हॉस्पिटल ले आए। वहा बाहर बने स्क्रीनिंग सेंटर में डॉक्टर ने रिपोर्ट देखने के बाद कोरोना का संदेह जताते हुए हैलट भेज दिया। हैलट में कोरोना संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया और नमूना लेकर जांच कराई गई थी।
