गोरखपुर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 27 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 11 मरीज शामिल हैं। 1159 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20904 हो गई है। 340 की मौत हो चुकी है। 20312 स्वस्थ हो चुके हैं। 252 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। 

मोतीराम अड्डा निवासी 70 वर्षीय महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में भर्ती थीं। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में काफी कमी आई है। साथ ही मृत्यु की भी रोकथाम हुई है। यह सब सिर्फ बचाव के उपायों को अपनाने की वजह से हुआ है। इसलिए इसे न छोड़ें।

जब तक कोरोना पूरी तरह हार नहीं जाता है, तब तक हमें हर तरह के बचाव करने होंगे। भीड़ में बिल्कुल न जाएं। बाजार, बैंक या किसी कार्यालय में जाना जरूरी हो तो ही जाएं और मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पूरा पालन करें। इन्हीं के बल पर हम कोरोना को हराने के करीब हैं। अब किसी भी तरह की लापरवाही हमें फिर मुश्किल में डाल सकती है। इसलिए सावधान रहें। सीएमओ ने कहा कि दिल्ली, मुुंबई व अन्य जगहों से यदि कोई आ रहा है तो उसे जरूर जांच करानी चाहिए। घर के सदस्यों को भी चाहिए कि उन्हें जांच कराने के लिए प्रेरित करें। 24 घंटे फोरेंसिक लैब व चरगांवा स्वास्थ्य केंद्र में जांच हो रही है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है। एंटीजन जांच तुरंत हो जा रही है। रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) जांच के लिए भी नमूने लिए जा रहे हैं।