Corona Update: 24 घंटे में 19 हजार 148 नए केस, 434 लोगों की मौत

# ## National

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले दिनों देश के नाम संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन में लोगों ने संयम बरता, लेकिन जब केसेज ज्यादा हो गए तो लोग वही गलतियां दोहरा रहे हैं। यह ठीक नहीं है। पीएम ने कहा था कि अनलॉक में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 है, जिसमें 17 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक करीब 3 लाख 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या करीब 2 लाख 27 हजार है।

पिछले 24 घंटे में क्या हुआ

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 1 जुलाई तक कुल 90 लाख 56 हजार 173 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 29 हजार 588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।