चित्रकूट से लौट रही कार को कंटेनर ने कुचला, पति-पत्नी सहित तीन की मौत

UP

(www.arya-tv.com)गढ़ीमलहरा थाने से महज 100 मीटर दूर महोबा रोड पर सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार अल सुबह करीब पौने 4 बजे छतरपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने कंटेनर और कार को थाने में रखवाया, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि मंगलवार तड़के 3:45 बजे इंडिगो कार क्रमांक एचआर 51 बीवी 8545 में सवार होकर 5 लोग चित्रकूट से दर्शन कर वापस गढ़ीमलहरा लौट रहे थे। तभी गढ़ीमलहरा थाने से लगभग 100 मीटर दूर सामने से एक ट्रक कंटेनर क्रमांक एचआर 38 डब्ल्यू 8513 ने टक्कर मार दी। कार में सवार पति-पत्नी सहित 3 लाेगाें की मौत हो गई। जबकि उनके 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उनकी हालत ठीक है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रोहित तिवारी और सिंहपुर थाना महाराजपुर निवासी 35 वर्षीय जंगबहादुर राजपूत दोनों गढ़ीमलहरा में किराए के मकान में रहते थे। जंगबहादुर राजपूत, उनकी पत्नी विशाखा राजपूत 30 वर्ष व उनका पुत्र दीपक 15 वर्ष एवं बेटी दीपका 12 वर्ष तथा रोहित तिवारी पिता राजबहादुर तिवारी को साथ लेकर इंडिगो से चित्रकूट श्री कामतानाथ भगवान के दर्शन करने गए थे। चित्रकूट से दर्शन कर मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे वह वापस लौटते हुए गढ़ीमलहरा थाने से महज 100 मीटर पहले महोबा की ओर पहुंचे। कार को जंगबहादुर राजपूत चला रहे थे, जबकि उनके बगल वाली सीट पर रोहित तिवारी बैठे थे। पीछे की सीट पर जंगबहादुर की पत्नी विशाखा व दोनों बच्चे दीपक और दीपका बैठे हुए थे। तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार जंगबहादुर राजपूत, उनकी पत्नी विशाखा राजपूत और अगली सीट पर बैठे रोहित तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मलहरा में रहकर खेती कराते थे जंगबहादुर

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जंगबहादुर राजपूत महाराजपुर थाने के सिंहपुर गांव के निवासी थे। उनकी ससुराल गढ़ीमलहरा थाना के ग्राम गौर में है, वह गौर में कृषि भूमि बटाई पर लेकर खेती करवाते थे। गढ़ीमलहरा में 12 पत्थर मुहल्ला में जयचंद चौरसिया के मकान में किराए से रहते थे। उसी मकान में कुर्राहा निवासी रोहित तिवारी का परिवार किराए से रहता है। घटना के बाद पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है।