आर्यकुल कालेज में संविधान दिवस मनाया गया

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज में संविधान दिवस मनाया गया

आर्याकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने कांस्टीट्यूशन डे का आयोजन किया, जिसमें फार्मेसी, मैनेजमेंट और एजुकेशन विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने विचार रखे, जिसमें राइट टू स्पीक जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर, छात्रों ने भारतीय संविधान के मूल्यों और महत्व पर भी प्रकाश डाला। संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) के तहत, सभी नागरिकों को भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है, जिसका प्रतिबिंब इस कार्यक्रम में देखने को मिला। छात्रों ने अपने विचारों को खुलकर व्यक्त किया और संविधान के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर आर्यकुल के निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ ही विचार-विमर्श सत्र के दौरान छात्रों ने शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए और भारतीय संविधान के मूल ढांचे और मौलिक अधिकारों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नाटक और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का यह आयोजन न केवल छात्रों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि संविधान के प्रति उनकी समझ को भी गहरा किया।