कांग्रेस ने प्रयागराज मंडल के प्रत्याशियों का किया ऐलान, तीन महिला प्रत्याशी को उतारा मैदान में

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रयागराज मंडल के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रतापगढ़ जनपद में प्रतिष्ठित कुंडा सीट से योगेश यादव, विश्वनाथगंज सीट से प्रशांत सिंह, कौशांबी में चायल सीट से तलत अजीम को उम्मीदवार बनाया है।

प्रयागराज जिले में सोरांव से मनोज पासी, फूलपुर सीट से सिद्धार्थनाथ मौर्य, हंडिया सीट पर रानी देवी बिंद, मेजा से माधवी राय, करछना सीट पर रिंकी सुनील पटेल, कोरांव सीट से रामकृपाल कोल, इलाहाबाद पश्चिमी सीट से तस्लीमउद्दीन को उम्मीदार घोषित किया गया है। खास बात है कि प्रयागराज में कांग्रेस ने तीन महिला उम्मीदवारों को सीट दी है।