रिटेल ग्रॉसरी बिजनेस में कदम रखेगी स्विगी: लिंक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी कंपनी

Business

(www.arya-tv.com) ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने गुरुवार (13 जुलाई) को टेक-नेतृत्व वाली लिंक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (LYNK) का अधिग्रहण करेगी, जो FMCG रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। दोनों कंपनियों ने अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर साइन किया है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने इस डील के फाइनेंशियल डिटेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

स्विगी ने कहा, ‘इस अधिग्रहण के साथ कंपनी दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले भारत के फूड और रिटेल ग्रॉसरी बिजनेस में कदम रखेगी। भारत का फूड और रिटेल ग्रॉसरी बिजनेस का मार्केट 570 अरब डॉलर से ज्यादा का है, जो हर साल 8% सालाना की दर से बढ़ सकता है।’

अधिग्रहण के बाद भी इंडिपेंडेंट बिजनेस करती रहेगी LYNK
लिंक लॉजिस्टिक्स ने बयान जारी कर कहा,’को-फाउंडर और CEO शेखर भेंडे के नेतृत्व में अधिग्रहण के बाद LYNK इंडिपेंडेंट बिजनेस के रूप में काम करना जारी रखेगा। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म को तेजी से बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स में स्विगी की ताकत का भी लाभ उठाएगी।’

2015 में शुरू हुई थी FMCG रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी LYNK
चेन्नई बेस्ड FMCG रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिंक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की शुरुआत 2015 में हुई थी, जो रैमको सीमेंट्स लिमिटेड समर्थित कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, LYNK अब तक लगभग 23 मिलियन डॉलर की राशि जुटा चुकी है।

लिंक ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर है, जो FMCG ब्रांड्स को रिटेल स्टोर से कनेक्ट करती है। कंपनी देश के प्रमुख 8 शहरों में लगभग 1 लाख रिटेल स्टोर के माध्यम से FMCG ब्रांडों को अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद करता है।