वैकल्पिक ईंधन का उत्पादन करने वाली कंपनियों को प्राथमिकता पर मिले ऋण, जानिए क्या बोले नीतिन गडकरी

# ## Business

(www.arya-tv.com) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बायो- एथनाल, सीएनजी और एलएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधनों का उत्पादन और कारोबार करने वाली कंपनियों को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की तरह ऋण देने की वकालत की है। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि एथनाल के कैलोरी मान को पेट्रोल के बराबर लाने का इंडियन आयल कारपोरेशन (आइओसी) का परीक्षण सफल रहा है।

संस्थाओं को आसान शर्तों पर बैंकों से ऋण मिलने में मदद मिलेगी

उन्होंने कहा, ‘वैकल्पिक ईंधन के उत्पादन या कारोबार से जुड़े लोगों को प्राथमिकता वाले क्षेत्र की ऋण श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए। मैं इस मुद्दे पर वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक गवर्नर से बात करूंगा।

प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दी जाने वाली ऋण सुविधा मिलने से वैकल्पिक ईंधन उत्पादन या व्यवसाय में लगी संस्थाओं को आसान शर्तों पर बैंकों से ऋण मिलने में मदद मिलेगी। गडकरी ने कहा कि वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मिलने पर उन्हें सुझाव देंगे कि वह दूरसंचार कंपनियों को आइटी टावर डीजल के बजाय एथनाल से चलने वाले जनरेटर से चलाने का निर्देश दें।

भारत में कार बनाने से टेस्ला को होगा फायदा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद उनकी कंपनी टेस्ला को भारत में कार बनाने का प्रस्ताव दिया है। गडकरी ने कहा कि अगर अमेरिका स्थित ईवी कंपनी टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्टि्रक वाहनों की कीमत, पेट्रोल वाहनों की कीमत से कम होगी। इससे पहले गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर एलन मस्क भारत में कार बनाते हैं तो उसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि उनका चीन से कार आयात करके भारत में बेचने का इरादा ठीक नहीं है।