राजू श्रीवास्तव:उंगलियों के बाद अब शोल्डर में भी आया मूवमेंट, लेकिन ब्रेन अब भी नहीं कर रहा रिस्पॉन्स

# ## National

(www.arya-tv.com) कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को AIIMS दिल्ली में भर्ती हुए 72 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। बुधवार सुबह हार्टअटैक आने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों ने भी परिवार को अगले 2 दिन और पॉजिटिव उम्मीद के साथ रहने की सलाह दी है। उंगलियों के बाद अब उनके शोल्डर में भी मूवमेंट आया है। इसे डॉक्टर अच्छा संकेत मान रहे हैं।

ब्रेन अब भी नहीं कर रहा रिस्पॉन्स
राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।

3 दिन बताए थे बेहद अहम
AIIMS के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने शुक्रवार को उनकी पत्नी शिखा से अगले 3 दिन अहम बताए थे। इसमें एक दिन बीत चुका है। शुक्रवार शाम को उनके स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर ये आई कि उनके शोल्डर में भी मूवमेंट आना शुरू हुआ है। अगले 48 घंटे उनके लिए अहम हैं। फिलहाल वे अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और होश में नहीं हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने ऑक्सीजन सपोर्ट को 50% से घटाकर 40% तक किया है।

राजू के परिवार ने जारी की अपील

शुक्रवार देर रात राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल सोशल पेज से परिवार की तरफ से अपील जारी की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें। राजू की तबीयत स्थिर है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं कॉमेडियन राजीव निगम, एक्टर शेखर सुमन और उनके दोस्त श्याम शुक्ला समेत सभी फैंस ने भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

PMO और मुख्यमंत्री की सीधी नजर
राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑफिस यानी PMO और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी भी लगातार अस्पताल में रहकर सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। देश के जाने-माने डॉक्टर्स का पैनल उनका ट्रीटमेंट कर रहा है।

भाई को अब तक नहीं दी गई जानकारी
राजू के भाई काजू श्रीवास्तव भी AIIMS दिल्ली में ही एडमिट हैं। कान के नीचे गांठ का उनका ऑपरेशन किया गया है। राजू की सेहत के बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। जबकि राजू का इलाज AIIMS में ही सेकंड फ्लोर पर कार्डियक यूनिट के ICU में चल रहा है। भाई काजू श्रीवास्तव का इलाज चौथे फ्लोर पर चल रहा है।