सीओ ने पूर्व प्रधान के पति से पुजारी का पैर छुआकर रगड़वाई नाक, सरकार तक पहुंची शिकायत

Bareilly Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंदिरों के भ्रमण के दौरान पूर्व प्रधान के पति के संरक्षण में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व प्रधान के पति ने सीओ बीसलपुर पर एक पुजारी के पैरों में नाक रगड़वाकर अपमानित करने का आरोप लगाया है।

शिकायत स्थानीय विधायक, मुख्यमंत्री पोर्टल भी गई है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने एएसपी को देर रात गांव भेजकर जांच कराई। एएसपी की रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी।

घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के मरौरीखास गांव की है। महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व पुलिस अधिकारी मंदिरों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं चेक करने निकले थे। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीओ बीसलपुर विनीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार मरौरीखास के मढ़ानाथ मंदिर पहुंचे।

पूर्व प्रधान वीना अवस्थी के पति संजीव अवस्थी का कहना है कि मंदिर के पुजारी ने सीओ से कुछ देर बात की। वह कुछ दूरी पर खड़े हुए थे। पुजारी से बात करने के बाद सीओ उनके पास आए और गाली गलौज शुरू कर दी।

जमीन पर कब्जे कराने का आरोप लगा दिया। आरोप लगाया कि जबरन पुजारी के पैर छुआए गए। फिर गाली गलौज करते हुए दो बार पुजारी के पैरों में नाक रगड़वाई गई। इस तरह से उन्हें अपमानित किया गया।

उधर, सीओ के अनुसार मंदिर के पुजारी ने उन्हें शिकायत करते हुए बताया कि पूर्व प्रधान वीना अवस्थी के पति संजीव अवस्थी ने मंदिर और आसपास की सरकारी जमीन पर कब्जा करा रखा है। कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने दे रहे। मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में भी व्यवधान डालने की बात कही थी।

इस पर सिर्फ पूर्व प्रधान के पति को महाशिवरात्रि पर कोई गड़बड़ न करने की हिदायत दी गई थी। इधर, मामले की शिकायत पूर्व प्रधान के पति ने रात बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा, एसपी जयप्रकाश से की। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की।

इसके बाद मामला तूल पकड़ गया। एसपी ने रात को ही एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी को मौके पर जांच के लिए भेज दिया। देर रात तक एएसपी गांव में रुके और सभी पक्षों के बयान लिए। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी मामला गरमाया रहा।