CM योगी नजीबाबाद से करेंगे गंगा यात्रा, ऐसी होगींं तैयारियां

Meerut Zone UP

मेरठ (www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्य ना​थ की गंगा यात्रा 27 से 31 जनवरी तक चलेगी। सीएम नजीबाबाद के सबलगढ़ से इसका शुभारंभ करेंगे। मेरठ में यात्रा बार्डर पर स्थित मुजफ्फरनगर के सिरजेपुर गांव से प्रवेश करेगी। सीएम का रात्रि विश्रम हस्तिनापुर में प्रस्तावित किया गया है। यात्रा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तमाम निर्णय लिए गए।

सीडीओ की अध्‍यक्षता में हुई बैठक

गंगा नदी की करीब 1025 किमी की दूरी में कुल 26 जिलों के 21 नगर निकाय, 1638 राजस्व ग्राम एवं 1026 ग्राम पंचायत स्थित हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा में गंगा बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के ग्राम सबलगढ़ में प्रवेश करती है। यहीं से 27 जनवरी को सीएम यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

इस यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सीडीओ ईशा दुहन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गंगा नदी के किनारे कुल 1025 किमी की दूरी तय की जानी है। जिसमें प्रतिदिन 205 किमी यात्रा चलेगी।

यहॉें भी देखे

1. गंगा नदी के तटवर्ती सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायते भी होंगी ओडीएफ प्लस, पालीथीन से भी होंगे अब मुक्त।

2. गंगा नदी के तटवर्ती सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्रामीण स्टेडियम, निकायों में भी बनेंगे गंगा पार्क।

3. गंगा नदी किनारे दोनों तटों पर लगेंगे फलदार वृक्ष। गंगा नर्सरी भी की जाएगी स्थापित, ब्लाकों में पर्यावरण गोष्ठियां।

3. उद्योगों में दृषित उत्प्रवाह के शुद्धिकरण के लिए लगेंगे संयंत्र। यात्र के दौरान स्टीमर या नौकायान से तय होगी दूरी।
राज्यपाल से किया अनुरोध