(www.arya-tv.com) गोरखपुर शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बस की पहली महिला चालक पूजा प्रजापति की बस में यात्रा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम से मोहद्दीपुर और फिर वापस नगर निगम तक की यात्रा की। बस में सवार मुख्यमंत्री ने शहरवासियों का अभिवादन भी किया। वहीं मेयर, सांसद और विधायकों ने भी इलेक्ट्रिक बस में सफर का आनंद लिया।
इलेक्ट्रिक एसी बसों को दिखाई हरी झंडी
नगर निगम में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री चौक पर महानगर में चलने वाली आधुनिकतम 15 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पूजा प्रजापति द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस में बैठकर नगर निगम से मोहद्दीपुर तक आए। एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, फिर अपनी फ्लीट से वापस नगर निगम तक गए। मुख्यमंत्री के साथ मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद रवि किशन, विधायक फतेह बहादुर सिंह, नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने भी यात्रा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस चालक पूजा प्रजापति से कहा कि तुम लड़कियों के लिए प्रेरणादायी हो। शास्त्री चौक से मोहद्दीपुर तक मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बस में खड़े-खड़े यात्रा की और पूजा की हौसला अफजाई करते रहे।
दरअसल, पूजा प्रजापति गोरखपुर की रहने वाली है। हॉकी और एथलीट में राज्य स्तरीय उपलब्धि भी हासिल कर चुकी है। चंद्रकांति रामावती पीजी कॉलेज में एमए की छात्रा है। पिता का एक पेट्रोल पंप होने की वजह से आर्थिक रूप से संपन्न भी है। इसके बावजूद उसने पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र बस ड्राइवर को अपना करियर चुना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूजा की इस चुनौतीपूर्ण पेशे को अपनाने पर बहुत बधाई दी। पूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शास्त्री चौक से मोहद्दीपुर तक खड़े-खड़े यात्रा के दौरान उसकी काफी सराहना की। कहा कि वह लड़कियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। आशीर्वाद भी दिया है कि काफी आगे तक जाओगी।
हेड लाइट की रोशनी कम क्यों है?
मुख्यमंत्री ने पूजा से पूछा कि बस के हेड लाइट की रोशनी कम क्यों है। इस पर पूजा ने कहा कि लाइट के आगे फूल आ जाने की वजह से थोड़ी रोशनी कम लग रही है, लेकिन रोशनी काफी अच्छी है। मुख्यमंत्री द्वारा बस में लगे कैमरे के बारे में पूछने पर पूजा ने उन्हें बताया कि बस में 5 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।