आज दोपहर गोरखपुर जायेंगे सीएम योगी आदित्यना​थ, विभिन्न कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर में गोरखपुर आएंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद देर शाम वह लखनऊ रवाना हो सकते हैं। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। वहां से योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।

दीपावली मेला में भी हो सकते हैं शाम‍िल

मुख्यमंत्री नगर निगम परिसर में आयोजित दीपावली मेला में भी शामिल हो सकते हैं। उसके बाद सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर के पास नवनिर्मित पांच मंजिला शापिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री एक ब्लाक का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।

चुनाव की तैयारी बैठक में भी लेंगे ह‍िस्‍सा

विधानसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सुबह 10 बजे होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राष्ट्रीय मंत्री और क्षेत्र के संगठन प्रभारी अरविंद मेनन भी मौजूद रहेंगे।

बैठक के स्वरूप की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें गोरखपुर क्षेत्र के 286 मंडल इकाई के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, 62 विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, भाजपा संगठन की दृष्टि से 12 जिलों के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव की कार्य योजना बनाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को चुनावी दृष्टि से जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।

व्यापार प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक आज

भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे पार्टी के बेनीगंज कार्यालय पर आयोजित है। बैठक में बतोर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक विनीत शर्मा और बतौर विशिष्ट अतिथि सह संयोजक राजकुमार शर्मा मौजूद रहेंगे। दोनों नेता दोपहर दो बजे संवाददाताओं से भी मुखातिब होंगे।