सफाई,सैनिटाईजेशन और जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त

Lucknow
  • नगर आयुक्त के साथ महापौर ने सफाई और सैनिटाइजेशन का निरीक्षण किया

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सफाई एवं सैनीटाईजेशन कार्य कराया गया जिसमेें फैजुल्लागंज-प्रथम, फैजुल्लागंज-द्वितीय, फैजुल्लागंज-तृतीय, फैजुल्लागंज-चतुर्थ में 1240 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 84 वाहनों की मदद से 67 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 81 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। साथ ही 50 नाले/नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया एवं 11 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया तथा 140 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।
उपरोक्त विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। महापौर द्वारा जोन-03 के फैजुल्लागंज-प्रथम वार्ड के बैजनाथपुरम, खदरी गांव, फैजुल्लागंज-द्वितीय के नया पुरवा, प्रियदर्शिनी नगर, दिलकुश प्लाजा, दिलकुश बिहार का सघन भ्रमण करते हुए मार्गों एवं नालियों की सफाई व्यवस्था तथा कूड़े के उठान पर संतोष व्यक्त करते हुए निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों/अभियन्ताओं को कहा कि सफाई जैसे कार्यों में शिथिलता न बरती जाय।

  • प्रमुख बाजारों में युद्ध स्तर पर सफाई और सैनिटाईजेशन कार्य कराया जायेगा : नगर आयुक्त

नगर निगम लखनऊ द्वारा आगामी 3 दिवसों में 31 मई 2021 से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मुख्य बाजारों व्यवसायिक क्षेत्रों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से जोन-1 के अंतर्गत हजरतगंज, कैसरबाग, अमीनाबाद, लाटूश रोड, लालबाग, गणेशगंज, जनपथ, नरही, नाका हिंडोला, सदर रोड, मौलवी गंज, पांडेगंज, जोन-2 क्षेत्रांतर्गत राजाजीपुरम, ऐशबाग, यहियागंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, बिल्लौचपुरा, जोन-3 के अंतर्गत गोल मार्केट, डालीगंज, पुरनिया, डण्डहिया बाजार, जोन-4 के अंतर्गत चिनहट, हुसडिया, पत्रकारपुरम, हैनीमैन, कठौता, गोमती नगर क्षेत्र, जोन-5 के अंतर्गत आलमबाग, चदरनगर, नटखेड़ा रोड, कृष्णा नगर, सरोजनी नगर, बारा बिरवा, फिनिक्स मॉल के आसपास, चारबाग, जोन-6 के अंतर्गत चैकी खुनखुनजी रोड, घंटाघर, ठाकुरगंज, बालागंज, नक्खास, कैम्पवेल रोड, टुड़ियागंज, विक्टोरिया स्ट्रीट, सआदतगंज एवं जोन-7 क्षेत्रांतर्गत लेखराज, नीलगिरी, आजाद मार्केट, मुंशी पुलिया, आम्रपाली, भूतनाथ, कलेवा एवं सहारा शॉपिंग सेंटर तथा जोन-8 के क्षेत्रांतर्गत आशियाना, तेलीबाग, बंगला बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर इत्यादि मुख्य बाजारों को सेनीटाइज किए जाने का कार्य किया जाएगा।

  • कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के 8 जोनों में स्थापित कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से कोरोना के कारण बेरोजगार हुए जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। साथ ही सारे अस्पतालों के आस पास भी जरूरमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जिसमेें प्रमुख रूप से अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी, रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास,आइकॉन हॉस्पिटल,केशव नगर, पुरनिया क्रासिंग, अलीगंज,गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,घंटाघर कार्यालय के पास,बालागंज चौराहा,चौक चौराहा,कैम्पवेल रोड,बुद्धेश्वर चौराहा, हज हाउस, गुप्ता हॉस्पिटल कृष्णा नगर,लखनऊ हॉस्पिटल, कृष्णानगर थाने के निकट,अवध हॉस्पिटल के आस पास, अजंता हॉस्पिटल के आस पास,कुकरैल बंधा,खुर्रम नगर चौराहा व आसपास, तकरोही,अमराई,खलीफा होटल के आसपास,मुंशीपुलिया चौराहा के आसपास,बाल विहार के आस पास, अरावली पुलिस चौकी के आस पास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी, राम मनोहर लोहिया कोविड अस्पताल, विभूति खंड, गोमती नगर,अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम,एच.ए.एल.यू.पी. कोविड अस्पताल,लोकबंधु कोविड अस्पताल, बलरामपुर कोविड अस्पताल,संजय गाँधी एस.जी.पी.जी.आई. कोविड अस्पताल,सी.एस.सी. मल्हौर रोड, सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज आदि स्थानों पर उपलब्ध कराया गया।