(www.arya-tv.com) लखनऊ : लखनऊ में एक ऐसा चर्च है जिसकी वजह से क्रिसमस के दिन लखनऊ की रफ्तार थम जाती है. इस चर्च का नाम है सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च. ये लखनऊ का सबसे बड़ा चर्च है और हजरतगंज वीआईपी एरिया में है. 15 दिसंबर से यहां पर क्रिसमस का जश्न शुरू हो जाएगा. ये चर्च लखनऊ का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत चर्च है. यही वजह है कि पिछले साल यहां पर दो लाख लोग पहुंचे थे और पूरा हजरतगंज बंद हो गया था.
इस साल और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पूरे परिसर में व्यवस्था की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें आ सके. खास बात यह है कि इस साल यह चर्च पूरा दिन खुला रहेगा. यह चर्च करीब 50 साल पुराना है. क्रिसमस के जश्न सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं. अधिक भीड़ होने की वजह से 24 दिसंबर की शाम से ही इस चर्च की ओर जाने वाले पूरे रास्ते को यातायात पुलिस की ओर से बंद कर दिया जाता है.
इस कार्यक्रम से होगी शुरुआत
24 दिसंबर की शाम को करीब रात 10:30 बजे यहां पर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन से ठीक पहले क्रिसमस कैरल गीत गाए जाएंगे. इसके बाद पवित्र मिस्सा होगा. फिर धूमधाम से यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया जाएगा. इसके साथ ही माता मरियम के सामने मोमबत्ती जलाकर लोग अपनी अपनी मुराद भी मांग सकते हैं. यह चर्च युवाओं के बीच में खासा मशहूर है.
खूबसूरत झांकियों से सजेगा चर्च
सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च के फादर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि यह चर्च लखनऊ में मशहूर है इसीलिए यहां पर सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं. क्रिसमस के मौके पर इस बार झांकियां बेहद खूबसूरत होने वाली हैं. झांकियां चर्च परिसर में ही लगेंगी यानी परिसर में ही लोग आ सकेंगे और देख सकेंगे जबकि जब प्रार्थना हॉल में लोगों को लाइन से जाने दिया जाएगा क्योंकि वहां पर बैठने की व्यवस्था सीमित है.