(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया के इस बढ़ते दौर में हर कोई फेमस होना चाहता है. इसके लिए वह डांस के साथ-साथ अन्य कई कंटेंट को डालकर सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहता है, लेकिन आज हम आप को एक ऐसी युवा लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मात्र 13 साल की उम्र में इंस्टाग्राम और यूट्यूब में डांस की वीडियो डालकर लाखों रुपए कमा चुकी है. इस युवा लड़की के डांस की चर्चा चित्रकूट जिले में ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी बनी रहती है.
25 लाख से अधिक हैं फॉलोअर्स
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट की रहने वाले आयशा सिंह की, आयसा क्लास 7 में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपने डांस के कंटेंट भी बनाती है. उसको अपनी आईडी में अपलोड करके पैसा कमाने के साथ-साथ डांस के मामले में बड़े-बड़े एक्टरों को फेल कर रही है.
बता दें कि इस युवा लड़की के अभी तक 20 से 25 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. यह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने कंटेंट पर भी ज्यादा ध्यान देती है. उनका मानना है की हर किसी को इस देश में अपनी प्रतिभा निखारने का अधिकार है. उनका कहना है कि उनको यह आइडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम में रील्स देखकर आया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर मन में आया ख्याल
वहीं, आयशा सिंह ने बताया कि पहले वह सोशल मीडिया पर वीडियो देखा करती थी और बहुत सारे लोग थे, जो काफी अच्छी वीडियो बनाकर फेमस होने के साथ-साथ पैसा भी कमा कर रहे थे. तभी हमने भी उनकी प्रतिभा को देखकर अपना चैनल बना लिया और उसमे अपने डांस के वीडियो डालने लगी. उनका कहना है कि जब मेरे 18 हजार सब्सक्राइबर्स हो गए तब मैंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी.
छात्रा ने बताया कि पहले माता-पिता को अपना यह सपना पूरा करने के लिए बोली, लेकिन मेरे समझाने के बाद वह लोग भी मेरी बातों से सहमत हो गए और उनकी इजाजत के बाद वह अपनी बड़ी बहन के साथ अपनी वीडियो को बनाकर अपलोड करने लगी और लोगों के आशीर्वाद ने आज मुझको इस मुकाम तक पहुंचा दिया है.
वीडियो बनाने के साथ करती है पढ़ाई
छात्रा ने बताया कि वह कक्षा 7 में पढ़ाई कर रही है. वह वीडियो में अपना 4 से 5 घंटे का समय देती है. इसके बाद का बचने वाला समय वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने घर वालों को देती है. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे ज्यादा श्रेय अपनी दीदी का बताया है. उनका कहना है कि दीदी ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. अब उसकी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर चित्रकूट की क्वीन के नाम से प्रोफाइल बनी हुई है.
40 हजार से शुरू हुआ था पैसा आना
छात्रा आयशा सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया की उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है. वह कड़ी धूप में नंगे पैर वीडियो को बनाती थी. जब उनको पहला पैसा 40 हजार के रूप में आया तब वह काफी खुश हो गई. उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह कभी इस मुकाम तक भी पहुंच पाएगी.
छात्रा ने बताया कि अब उसका सपना है कि वह और आगे बढ़े और अपने जिले के लिए कुछ और नाम रोशन कर पाए. जानकारी के लिए बता दें कि आयशा सिंह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पापा की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, तो वहीं उनकी माता प्राइमरी स्कूल में शिक्षा मित्र और उनकी बड़ी बहन डीएलएड में पढ़ाई कर रही हैं.