चिड़ियाघर देखकर खिलखिला उठे बच्चों की चेहरे, जताया विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर में चहुंमुखी विकास के साथ-साथ हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान भी बिखरी है। इसकी वजह है विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जो बच्चों, युवाओं और वृद्धजनों समेत हर व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रह हैं।

अपनी अनूठी नीतियों, रचनात्मक योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले डॉ. राजेश्वर​ सिंह ने पहाड़पुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को चिड़ियाघर घूमाने का वादा किया ​था। वादे को पूरा करने के क्रम में विधायक की ओर से विद्यालय के 105 बच्चों को दो बसों से चिड़ियाघर ले जाया गया।

वहां पहुंचकर बच्चों के चेहर में मुस्कान खिल उठी। ठंड में सुनहरी धूप में जानवर भी बाड़े से निकले जिन्हें देखकर बच्चों को उत्साह बढ़ गया। विद्यालय के बच्चों ने जमकर मस्ती की।

इस दौरान विधायक की टीम के सदस्यों ने बच्चों को स्कूल से चिड़ियाघर तक सकुशल लाना-ले जाना, उनके खाने पीने से लेकर हर जरूरत का ध्यान रखा। इससे पूर्व पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को चिड़ियाघर की सैर विधायक द्वारा करवाई गई थी।

विधायक डॉ. राजेश्वर​ सिंह ने कहा कि जीव जगत से जुड़ी जिज्ञासा बच्चों के मन को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। इसके लिए उन्हें चिड़ियाघर की सैर कराई जा रही है।

बच्चों की आंखों में उज्ज्वल भविष्य के सुनहरे सपने लिए इन बच्चों के चेहरों पर हमेशा उमंग भरी मुस्कान रहे यही मेरा लक्ष्य है।