सीएम योगी के आदेश पर फ्री में बच्चे करेंगे चिड़ियाघर की सैर

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी किताबों से निकलकर देख सकेंगे कि वन्य जीवों की दुनिया कैसी होती है। वे करीब से शेर की दहाड़, तेंदुआ व दरियाई घोड़े के बारे में भी जान पाएंगे। शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान के निशुल्क भ्रमण के दौरान उन्हें अन्य वन्य जीवों के बारे में देखने, सुनने और समझने का अवसर प्राप्त होगा।

दरअसल जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 3.19 लाख विद्यार्थियों को प्राणि उद्यान की निशुल्क सैर कराई जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को बब्बर शेर पटौदी, शेरनी मरियम, बाघ मैलानी, तेंदुआ नारद, दरियाई घोड़ा लक्ष्मी और जय समेत 154 वन्यजीवों से गुलजार 121 एकड़ के चिड़ियाघर की सैर करने का मौका मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को चिड़ियाघर के उद्घाटन के दौरान अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए थे।

चिड़ियाघर में हो रही भीड़ को देखते हुए एक दिन में दो से तीन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को समूहों में बांटकर यहां लाया जाएगा। दिनवार स्कूलों का चयन और बच्चों को चिड़ियाघर लाने का इंतजाम बेसिक शिक्षा विभाग करेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर भी ध्यान रखा जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को चिड़ियाघर की निशुल्क सैर कराई जाएगी। इसे लेकर चिड़ियाघर प्रशासन के साथ मिलकर खाका तैयार किया जा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। बच्चों के अंदर इसे लेकर काफी उत्सुकता है।