पेट्रोल पंप के ऑफि‍स में घुस कर बच्चे ने 58 हजार उड़ाए

Bareilly Zone

बदायूं।(www.arya-tv.com) उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में स्‍थि‍त एक पेट्रोल पंप के ऑफि‍स 58 हजार रुपए की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। यह मामला उस वक्‍त सामने आया जब कैश की ग‍िनती करते समय 58 हजार रुपए कम न‍िकले।

कोरोना वायरस के अलावा तनाव भी है असली खतरा

ज‍िसके बाद अलर्ट हुए कर्मचार‍ियों ने जहां सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक क‍िए। वहीं उन्‍हें एक बच्‍चा भी द‍िखा। पुल‍िस ने सीसीटीवी के आधार पर बच्‍चे की तलाश शुरू कर दी है।

मामला सहसवान-दिल्ली मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप का है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक 10 वर्षीय बालक ने पेट्रोल पंप पर बने आफिस में घुस कर करीब 58 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली और वहां से फरार हो गया।

पंप मैनेजर और सेल्समेन ने शाम को रकम का मिलान किया तो धनराशि कम होने का पता चला। ज‍िसके बाद कर्मचार‍ियाें में हड़कंप मच गया।

कर्मचार‍ियों ने रविवार को पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक क‍िए तो एक बालक रुपये निकाल कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पंप मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस फुटेज के आधार पर बालक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है।

एसओ हरेंद्र सिहं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बालक को तलाशा जा रहा है, ज‍िसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।