मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Lucknow
  • मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
  • मुख्यमंत्री ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए
  • गोमती तट पर दीपदान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ तथा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीर पराई जाने रे’ को सुना। इसके पश्चात् उन्होंने गोमती तट पर दीपदान भी किया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना  संजय प्रसाद तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।