(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित लोगों से सभी कार्यां को समय से पूरा करने की अपेक्षा की।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन टेण्ट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट पर सरयू जी में सौर ऊर्जा चालित बोट का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री रामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री रामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए जो भी कार्य योजना तैयार की जाएगी, उसके अनुसार यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग दे रही है। इसके लिए अयोध्या में टेण्ट सिटी लगायी गयी है, धर्मशालाओं को तैयार किया गया है तथा यहां होटल बने हैं। जनपद लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर सहित अन्य शहरों से अयोध्या आने के लिए एक बेहतर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को असुविधा न हो। अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। यह प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के मन में उत्साह और उमंग है। पांच सदियों के बाद यह अवसर आया है। हर श्रद्धालु चाहता है कि वह श्रीरामलला के दर्शन करे। जनता-जनार्दन के मन में जो भावनाएं हैं, वही हमारे मन में भी हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि लोग बेहतर समन्वय से अयोध्या में दर्शन करने आएंगे, तो उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और श्रीरामलला के दर्शन भी होंगे। बहुत से स्थानों से लोग पैदल अयोध्या के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहरी चल रही है, लोग पैदल न चलें। राज्य के विभिन्न जनपदों तथा अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ समन्वय करके श्रीरामलला के दर्शन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी। सभी लोग जिस प्रकार अभी तक सहयोग करते रहे हैं, उसी प्रकार अपना सहयोग बनाए रखेंगे, तो सरकार को भी सुविधा होगी और सभी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करके आनन्द की अनुभूति होगी। इसके लिए बेहतर समन्वय की दिशा में प्रयास प्रारम्भ किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। यह भारत के विश्वास, लोक आस्था और गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिस प्रकार अब तक सभी कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुए हैं, उसी प्रकार आम जनमानस के सहयोग, पूज्य संतों के आशीर्वाद और श्रीरामलला की कृपा से आगे के आयोजन भी सकुशल सम्पन्न करने में हम सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने भीषण शीतलहरी में मीडियाकर्मियों द्वारा अयोध्या की पल-पल की खबरों को सम्पूर्ण देश तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मीडियाकर्मी उनकी इस अपील को जनता-जनार्दन तक पहुंचाएंगे कि लोग धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए यहां के कार्यक्रम के अनुसार आएंगे, तो उन्हें असुविधा नहीं होगी। इसके लिए यहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन इसमें पूरी तरह सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने भीषण शीतलहरी में मीडियाकर्मियों द्वारा अयोध्या की पल-पल की खबरों को सम्पूर्ण देश तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मीडियाकर्मी उनकी इस अपील को जनता-जनार्दन तक पहुंचाएंगे कि लोग धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए यहां के कार्यक्रम के अनुसार आएंगे, तो उन्हें असुविधा नहीं होगी। इसके लिए यहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन इसमें पूरी तरह सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।