ट्रेन की बोगी में खुलेगा रेस्टोरेंट:चारबाग स्टेशन के बाहर दो महीने में तैयार होगा

# Lucknow

चारबाग स्टेशन के बाहर अब आपको ट्रेन रेस्टोरेंट में खाने का स्वाद मिलेगा। ट्रेन के वह डिब्बे जिनका अब कोई इस्तेमाल नहीं रह गया है उनको रेस्टोरेंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसमें रेलवे के डिब्बे में ही आपको लजीज खाने का आनंद मिलेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इसके निर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एक बोगी रख दिया गया है। इसको रेस्टोरेंट में बदलने का काम भी शुरू हो गया है। किस आइटम का क्या रेट होगा, यह बाद में तय होगा।

दावा किया जा रहा है कि दो महीने के अंदर इसको तैयार किया जाएगा। इसमें करीब 50 से ज्यादा प्रकार के फूड आइटम मिलेंगे। इसके अलावा आप इसमें लजीज और स्थानीय पकवानों का आनन्द भी ले सकेंगे। उदाहरण के तौर पर लखनऊ के कबाब , बिरयानी, खस्ते शामिल हैं। इसका नाम ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’ होगा।

रेलवे ने निजी कंपनी को दिया ठेका
रेलवे ने इसका काम एक निजी कंपनी को दिया है। इसका निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। पुरानी बोगी से सभी सीट निकाल दी गई हैं। अब उसमें अपने हिसाब से काम शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले इसमें वायरिंग का काम किया जा रहा है। इससे कि बिजली सप्लाई के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

नागपुर समेत कई शहरों में ऐसा रेस्टोरेंट चल रहा
नागपुर समेत देश के कई शहरों में इस तरह का रेस्टोरेंट चल रहा है। इसमें ठेकेदार अपने खर्च पर रेस्टोरेंट बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे खराब हो चुकी बोगियों का इस्तेमाल इस योजना में करना चाहता है। इससे विभाग का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा। रेलवे यात्रियों के अलावा पर्यटक और संबंधित शहर के स्थानीय लोग भी इस योजना का लाभ से सकते है। रेलवे अपनी तरफ से बोगी और स्थान उपलब्ध कराता है। उसके बाद ठेका प्रथा पर इन बोगियों में रेस्टोरेंट विकसित किया जाता है।