बरेली में मौसम बदलने से बढ़ी ठंड, आसमान में छाए रहे बादल

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) पिछले दो दिनों से बादल छाए रहने के बाद बृहस्पतिवार को शाम के समय शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ठिठुरन बढ़ने से लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आए।

मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में आए बदलाव के चलते बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान सर्द हवाएं भी चलती रहीं। अन्य दिनों के मुकाबले बृहस्पतिवार को मौसम ज्यादा सर्द रहा।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह बुधवार की तुलना में 1.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री कम रहा। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जाने की आशंका जताई गई है। तापमान कम होने से बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई।