चंडीगढ़ नगर निगम चुनावः AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जानें किसने मारी बाजी

# ## National

(www.arya-tv.com) चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के परिणामों की घोषणा आज की जाएगी. नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी. इसके लिए कुल 60 फीसदी वोटर्स से अपना वोट दिया था. अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को बहुत खास समझा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन चुनावों से कुछ हद तक पजांब चुनाव में क्या समीकरण रह सकते हैं, इसको लेकर स्थिति साफ हो सकती है.

अभी तक के रुझानो की मानें तो AAP-4, कांग्रेस-2 और बीजेपी-4 पर चल रही है. वोटो की गिनती अभी जारी है. हालांकि अभी तक जो रुझान सामने आए हैं. उनके मुताबिक, अब तक 6 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिनमें से बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 2 और आम आदमी पार्टी ने भी 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार के नतीजे सभी को चौंका रहे हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को टक्कर दे रही है.

AAP और BJP में कड़ी टक्कर

इतना ही नहीं, चुनाव जीतने के बाद सचिन गालव को सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. AAP के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हरा दिया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, वार्ड नंबर-17 से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत सिंह ने मेयर रविकांत शर्मा (BJP) को 828 वोटों से हरा दिया. वहीं, पूर्व मेयर देवेश मोदगिल भी आप के जसवीर सिंह से करीब 500 वोटों से पीछे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा आम आदमी पार्टी के योगेश ढींगरा से हार चुके हैं.