चेयरमैन ने कहा- टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है; बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष धूमल बोले- बगैर दर्शकों के खेलने का आखिरी विकल्प

Game

(www.arya-tv.com)  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सस्पेंस बरकरार है। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है। इस पर कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा कि खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट खेलने का विकल्प आखिरी होगा।

इसी बीच आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल के लिए सितंबर-अक्टूबर की विंडो पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, लेकिन इनके टलने की पूरी संभावना है।

आईपीएल रद्द होने से 4 हजार करोड़ रु. का नुकसान
इस साल 29 मार्च से होने वाला आईपीएल कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुका है। हाल ही में गांगुली ने कहा था कि आईपीएल के रद्द होने से बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

आईपीएल के लिए खाली विंडो भी जरूरी
धूमल ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘‘आईपीएल के लिए सभी विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। जब हमारे पास कोई भी विकल्प नहीं होगा, तब टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के कराया जा सकता है। यदि हम रोमाचंक आईपीएल चाहते हैं, तो इसे दर्शकों के साथ ही होना चाहिए।  इस समय पर परिस्थितियों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ भी करने से पहले हमारे पास एक खाली विंडो और सरकार की गाइडलाइंस भी होनी चाहिए।’’

आईपीएल के लिए सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार
बृजेश ने एक इंग्लिश वेबसाइट से कहा, ‘‘हां, हम सभी इस (सितंबर-अक्टूबर विंडो) पर विचार कर रहे हैं। लेकिन यह सभी टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के भविष्य पर डिपेंड करेगा। अभी हम सभी विकल्प (विंडो) पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही सितंबर-अक्टूबर में कैसी परिस्थियां रहेंगी, इस पर भी टूर्नामेंट का होना या नहीं होना निर्भर करेगा। इसके लिए हम सबसे पहले सरकार की गाइडलाइंस का भी इंतजार कर रहे हैं।’’

बगैर दर्शकों के आईपीएल कराने के लिए ब्रॉडकास्टर भी तैयार
आईपीएल चेयरमैन ने कहा, ‘‘आप टी-20 वर्ल्ड कप को खाली स्टेडियम में नहीं खेल सकते हैं, लेकिन आईपीएल एक लीग है, इसलिए यह बगैर दर्शकों के कराई जा सकती है। खिलाड़ी इस तरह से खेलने के लिए राजी हैं, इस कारण ब्रॉडकास्टर भी तैयार हैं।’’

पाकिस्तान एशिया कप नहीं टालना चाहता
सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में एशिया कप होना है। पहले यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया था। इस कारण एशिया कप को शिफ्ट किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई बार कह चुका है कि वह आईपीएल के लिए एशिया कप नहीं टालेगा। वहीं, इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप होना है।