CBSE बोर्ड ने 10वीं क्लास के टर्म-I का रिजल्ट घोषित किया

# ## Education

(www.arya-tv.com)CBSE बोर्ड ने 10वीं क्लास के टर्म-I का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूलों को टर्म 1 की मार्कशीट मिल चुकी है। वहीं ऑनलाइन रिजल्ट जल्द ही CBSE की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। बोर्ड ने सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को ईमेल के जरिए यह जानकारी भेजी। जिसमें लिखा- “सभी प्रिंसिपल्स, कृपया 10वीं के 2021-22 के सेशन के लिए टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट अटैचमेंट में देखें।” मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। नवंबर-दिसंबर में हुए टर्म-I एग्जाम में 36 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे। हालांकि टर्म-I परीक्षा में न कोई फेल होगा न कोई पास, यह केवल सामान्य रिजल्ट है। टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। टर्म-2 की परीक्षा में स्टूडेंट ऑब्जेक्टविट और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के सवालों का जवाब देंगे।