लखनऊ । लखनऊ नगर निगम के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति में मात्र दो दिन ही बचे हैं। इस अवधि के खत्म होने के बाद आगामी वित्तीय वर्ष में बकाया गृहकर धनराशि पर 12 प्रतिशत ब्याज लगाया जाएगा। ऐसी स्थिति में करदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करने की सम्भावना है। साथ ही विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेष अवधि में विशेष प्रयास कर अधिकतम गृहकर वसूली की जानी है। गृहकरदाताओं की सुविधा तथा नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि करने के मकसद को ध्यान में रखते हुए मार्च माह के अंतिम सार्वजनिक अवकाश रामनवमी पर गुरूवार को सभी जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर सुबह 11 बजे से गृहकर जमा करने के लिए खुले रहेंगे। गौरतलब है कि 31 मार्च के पश्चात आगामी वित्तीय वर्ष में बकाया धनराशि पर नगर निगम नियम के मुताबिक 12 फीसद ब्याज लगाया जाएगा । उक्त के सम्बंध में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने राजधानी के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना गृहकर जमा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में लगाये जाने वाले ब्याज से बचें तथा नगर निगम की आय बढ़ाने में सहयोग करें।
