(www.arya-tv.com) शिवली कोतवाली के प्रतापुर गांव में मासूम बेटी के सामने खुलेआम कुल्हाड़ी से हमलाकर पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले पर पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। उसके साथ मां-बाप को भी दहेज के लिए हत्या में शामिल किया गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके मां-बाप की तलाश हो रही है।
प्रतापपुर खास गांव के अमित कुमार उर्फ अमन ने रविवार शाम को नशे में घर आने के बाद पत्नी अंजलि उर्फ पूजा (25) के साथ मारपीट की। पूजा मासूम बेटी को गोद में लेकर रिपोर्ट लिखाने निकली तो पीछे से आए अमित ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मासूम के सामने ही मौत के घाट उतार दिया।
लुधौरा बाघपुर निवासी मृतका के पिता रंजीत कुमार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दामाद अमित,उसके पिता विजय शंकर उर्फ मख़लू तथा मां ऊषा पर बेटी का उत्पीड़न करने तथा मांग पूरी न होने पर सरेआम कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया। हत्या के बाद फरार अमित को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। शिवली कोतवाल ने बताया कि पति सहित तीन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।