कार-टैम्पो की भिड़ंत :आगरा में मां-बाप-बेटे समेत 6 की मौत

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ने टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें मां-पिता और बेटा भी शामिल है। जबकि 3 घायल हैं। इनकी हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसा आगरा के खेरागढ़ इलाके में हुआ।

हादसा सोमवार रात 11 बजे के करीब हुआ। टैम्पो सैंया से खेरागढ़ की तरफ जा रहा था। उसमें 9 लोग सवार थे। तभी जियो पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार (XUV-300) ने टैम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बचे
टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। टैम्पो पलट गई। अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस टैंपो सवार घायलों को अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी 3 की हालत गंभीर है।

वहीं, हादसे में कार का एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए। कार सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता पुलिस लगा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर एयर बैग नहीं खुलता तो कार सवार लोगों को भी नुकसान हो सकता था।

टैम्पो में दो परिवार के लोग सवार थे: पुलिस
पुलिस ने बताया कि टैम्पो में दो परिवार के लोग बैठे थे। ये सैंया चौराहे से खेरागढ़ जा रहे थे। हादसे में जय प्रकाश (46), इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) और बेटे वरुण (12) की मौत हो गई है। जयप्रकाश का एक बेटा हादसे में घायल है। जयप्रकाश का परिवार गुरु पूर्णिमा पर मथुरा में गोवर्धन की परिक्रमा करने गया था। वहां से लौट रहा था।

वहीं, बृजमोहन शर्मा (65) और मनोज शर्मा (46) दोनों चचेरे भाइयों की मौत भी हो गई। चालक भोला उर्फ जितेंद्र (33) भी हादसे में मारा गया। मृतक मनोज की 14 वर्षीय बेटी अनन्या शर्मा घायल है। उसका इलाज चल रहा है। वह आगरा में पढ़ाई करती है। पिता मनोज शर्मा ग्वालियर से लौट रहे थे। उन्होंने ही बेटी को साथ घर चलने के लिए बुलाया था। पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी, इसलिए हादसा हुआ।