क्या हम अपना काम नहीं कर सकते…. कोर्ट में सीबीआई के वकील ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए दीं ये दलीलें

# ##

WWW.ARYATV.COM/नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ईडी के बाद अब आज सीबीआई उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करेगी। मंगलवार रात सीबीआई तिहाड़ जेल पहुंची थी, जहां उसने केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ की थी। सीबीआई केजरीवाल कोआज तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट जाएगी जहां सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होनी है। बता दें कि आज ही केजरीवाल को अपनी बेल बाबत सुप्रीम कोर्ट में भी पेश होना है। कल उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका देते हुए बेल देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट का कहना है कि निचली अदालत की वेकेशन बेंच ने सारे तथ्यों को ठीक से नहीं देखा।

क्या हम अपना काम नहीं कर सकते…

सीबीआई तय समय पर सीएम केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी कोर्टरूम में मौजूद हैं। केजरीवाल की ओर से वकील विवेक जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और विक्रम चौधरी पेश हुए। सीबीआई की ओर से डीपी जैन हैं। सुनवाई के दौरान अर अरविंद केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि सीबीआई पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है। चौधरी ने कहा कि जिस तरह से यह किया गया है वह गंभीर चिंता का विषय है। कृपया हमें दस्तावेजों तक पहुंच की अनुमति दें और इस सुनवाई को कल तक टाल दें।
इसपर सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने कहा कि ये जांच हम चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान भी कर सकते थे। पर हमने ऐसा नहीं किया। हमने इस अदालत से इजाजत ली। सिंह ने आगे कहा कि क्या हम अपना काम नहीं कर सकते? हमने हर बार अदालत को संतुष्ट किया है, फिर भी हर बार अदालत के बारे में कुछ न कुछ कहा जाता है? उन्होंने यह भी कहा कि कानून ये नहीं कहता कि मुझे उन्हें बताना होगा कि मैं कब जांच करने जा रहा हूं।

अदालत ने कहा कि चूंकि आरोपी न्यायिक हिरासत मै हैं और सीबीआई उनसे पूछताछ करना चाहती हैं। केजरीवाल को की अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। चौधरी ने केजरीवाल की ओर से अदालत में कहा कि हम मौका तक नहीं दिया गया। हम बस इतना कह रहे हैं कि हम रिमांड की मांग का जवाब देना चाहते हैं। इससे कोई आसमान तो गिर नहीं पड़ेगा।

आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी

सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले सीएम केजरीवाल पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। यहां सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी। केंद्रीय जांच एजेंसी मंगलवार रात दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित सवालों के साथ तिहाड़ जेल पहुंची थी। यहां अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने इसपर सवाल पूछे थे। आज माना जा रहा है कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों नहीं दी जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि निचली अदालत की वेकेशन बेंच ने सारे तथ्यों को ठीक से नहीं देखा। जस्टिस जैन ने कहा कि उसे जमानत आवेदन पर बहस करने के लिए ईडी को समान अवसर देना चाहिए था। इसका मतलब है कि केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे। जमानत पर अंतरिम रोक लगाते हुए इस मामले में हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। मंगलवार को इस पर फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति सुधीर जैन ने कहा कि दस्तावेजों और तर्कों को ट्रायल कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। ईडी ने निचली अदालत में आदेश की घोषणा के बाद जमानत बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने के लिए 48 घंटे की मोहलत मांगी थी। हालांकि ट्रायल कोर्ट ने ईडी की याचिका को खारिज कर दिया था।