10 दिन बाद IIT में फिर तेंदुए की दस्तक:गर्ल्स हॉस्टल के पास रात में चहलकदमी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) गुरुवार की रात में तेंदुआ ने एक बार फिर आईआईटी में दस्तक दी है। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी चहलकदमी को रिकॉर्ड किया गया है। तेंदुए के दोबारा लौटने की खबर से कैंपस में दहशत का माहौल बना हुआ है। आखिरी बार तेंदुआ 15 नवंबर को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में देखा गया था। करीब 1 महीने से कानपुर में तेंदुआ दहशत का पर्याय बना हुआ है।

IIT में शुरू की गई कॉम्बिंग
डीएफओ श्रद्धा यादव ने बताया कि आईआईटी के स्टाफ ने तेंदुए की पुष्टि की है। सुरक्षा की दृष्टि से फिर से कॉम्बिंग शुरू की जा रही है। अभी नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट यानि NSI में एक पिंजड़ा लगा हुआ है। दोबारा से IIT में पिंजड़े लगाए जाएंगे।

पैटर्न से होगी तलाश
डीएफओ ने बताया कि ये वही तेंदुआ है या कोई दूसरा तेंदुआ है, इसके पैटर्न को देखा जाएगा। इसके बाद ही पुष्टि की जाएगी। आईआईटी प्रशासन ने भी हॉस्टल के आसपास अलर्ट किया है। छात्रों और स्टाफ को अकेले निकलने पर रोक लगा दी है। वहीं आईआईटी में तेंदुआ देखे जाने के बाद NSI कैंपस में अलर्ट किया गया है।